Site icon Khabribox

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राएं कोरोना पाॅजिटिव, हॉस्टल सील कर 70 से ज्यादा छात्राओं को किया आइसोलेट

कोरोना संक्रमण के मामले जितने कम हो रहे हैं। उतना ही इसका खतरा कम होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन उसके बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से चिंता भी बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है। जहाँ राजकीय मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राओं में कोरोना के लक्षण मिले हैं।

5 छात्राओं में दिखे कोरोना के लक्षण-

राजकीय मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राओं ने मंगलवार सुबह वार्डन को स्मैल न आने, हल्का बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत की। जिस पर वार्डन ने सभी 19 छात्राओं को एसटीएच में जांच के लिए भेजा। जहां उनके रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आए। जिसके बाद सभी को आरटीपीसीआर सैंपल लेकर भर्ती कर दिया गया है।

अन्य छात्राओं को किया आइसोलेट-

वही कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल की 70 से ज़्यादा छात्राओं को आइसोलेट कर दिया है। वही  हॉस्टल को भी सील कर दिया है। उनको अलग से खाना पीना भेजा जा रहा है। वही  मंगलवार से मेडिकल कॉलेज में सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Exit mobile version