Site icon Khabribox

हल्द्वानी: 55 साल की भावना रावल ने भगवान श्रीकृष्ण संग किया विवाह, बड़ी संख्या में विवाह के साक्षी बनें लोग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक महिला ने भगवान श्रीकृष्ण संग विवाह किया है। इस विवाह की हर जगह चर्चा हो रही है।

विवाह में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्द्वानी की रहने वाली 55 साल की भावना रावल ने भगवान श्रीकृष्ण संग विवाह रचाया है। वह हल्द्वानी के तिकोनिया इलाके की रहने वाली है। बीते गुरुवार को शहर के पंचेश्वर मंदिर में वृंदावन से लाई गई भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग उनका संपूर्ण रीति रिवाज के साथ पंचेश्ववर मंदिर में धूमधाम से विवाह हुआ। इस विवाह का खर्च मंदिर समिति समेत स्थानीय निवासियों और प्रबुद्ध लोगों ने उठाया। स्थानीय लोगों के अलावा विवाह में मेयर जोगेंद्र रौतेला भी मौजूद रहे।

बचपन से था श्रीकृष्ण से खास जुड़ाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर जिस पर भावना के भाइयों ने बताया कि भावना का भगवान श्री कृष्ण से बचपन से जुड़ाव था। हल्द्वानी के आवास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर उन्होंने 30 साल प्रभु की सेवा की। उनके माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो चुका है। बताया कि भावना बचपन से भक्ति भाव वाली रहीं। शादी के रिश्ते आते थे उसने मना कर दिया। भावना के तीन भाई हैं। इस विवाह की पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

Exit mobile version