Site icon Khabribox

हल्द्वानी: एक विवाह ऐसा भी: कान्हा के अटूट प्रेम में बंधी हर्षिका, श्रीकृष्ण से रचाई शादी, परिवार ने भी दिया समर्थन

देश दुनिया में बड़ी संख्या में श्री कृष्ण के भक्त है। श्री कृष्ण के प्रति भक्तों की अटूट आस्था की खबरें सामने आती रहती है। एक ऐसी अनोखी कहानी उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से सामने आई है। जहां एक लड़की का श्री कृष्ण के प्रति अटूट प्रेम दिखा।

मीराबाई की तरह अपने जीवन को श्री कृष्ण को किया समर्पित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी भी सामने आई है। हल्द्वानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी दिव्यांग हर्षिका ने भगवान कृष्ण से विवाह किया है। इसके साथ ही उनका भगवान के प्रति खास समर्पण दिखा है। आज गुरूवार को बैंड बाजे की धुन और 300 से अधिक बरातियों की उपस्थिति में हर्षिका ने श्रीकृष्ण की मूर्ति से विवाह किया। इसके साथ ही आठ साल की उम्र में श्रीकृष्ण को पति मानने वाली हर्षिका ने मीराबाई की तरह अपने जीवन को श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया है।

परिवार ने भी दिया समर्थन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इच्छा पर परिवार ने भी अपना समर्थन दिया। बताया कि परिवार वालों ने 1 जुलाई को प्रेम मंदिर वृंदावन में जाकर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया और फिर 3 जुलाई को हल्द्वानी वापस आकर शादी की रस्में निभाईं। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ धूमधाम से महिला संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Exit mobile version