हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्दी के चौकी कुंवरपुर थाना चोरगलिया क्षेत्र में बीते रविवार को एक व्यक्ति भटकते हुए दिखाई दिया।
हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने आए थे
पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह 26 सितंबर को अपने घर से चलकर अपने पुत्र की अस्थियों का विसर्जन करने हरिद्वार 27 सितंबर को पहुंचे थे। अस्थियां विसर्जन करने के उपरांत ट्रेन से अपने घर को जा रहे थे गलत ट्रेन में बैठकर वह भटकते-भटकते यहां पहुंच गए।
सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया
जिसके बाद चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा उनका नाम पता पूछा तो अपना नाम चिमनलाल पुत्र स्वर्गीय भोला राम निवासी केसरी सिंह,थाना केसरी सिंह, जिला गंगानगर, राजस्थान उम्र 65 वर्ष बताया चौकी कुंवरपुर थाना चोरगलिया पुलिस टीम ने इनके परिवार वालों का पता कर फोन के माध्यम से सूचित कर थाना बुलाकर रविवार को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।