Site icon Khabribox

हल्द्वानी: सचिवालय और विधानसभा में सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी के सचिवालय और विधानसभा में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक जांच में 3 करोड़ से अधिक ठगी सामने आई है।

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 4.50 लाख

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 अप्रैल को मुखानी के नवीन चंद्र जोशी ने रितेश पांडेय पुत्र मोहन चंद्र पांडेय निवासी जेल रोड, मूल निवासी जैंती जिला अल्मोड़ा के खिलाफ सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख ठग लिए थे। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप

इसी बीच मल्लीताल में कविता मेहरा ने 1 करोड़ 53 लाख 10 हजार रुपये ठगी का आरोप लगाया है। मुखानी थाना एसओ दीपक बिष्ट ने बताया अभी तक आरोपी ने 3 करोड़ रुपये ठगी की बात कबूली है, अन्य की जांच जारी है।

Exit mobile version