Site icon Khabribox

हल्द्वानी: जेल से छूटकर आने के बाद हुलिया बदलकर की ताबड़तोड़ चोरियां, फिर से गिरफ्तार

शहर हल्द्वानी में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटनाओ के खुलासे के निर्देश दिए गए इस क्रम में श्री हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन किया गया

पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरियो के अनावरण हेतु शहर हल्द्वानी,लालकुआ,रूद्रपुर जनपद उ0सि0नगर क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरो का अवलोकन किया गया तथा पुराने चोरो एंव संदिग्धो से लगातार पूछताछ एंव पतारसी सुरागरसी की गयी इस कड़ी में पुलिस द्वारा लगभग 350  सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज खंगाली गयी व लगभग 70 से 80 संदिग्धो व पुराने शातिरो का सत्यापन एंव पूछताछ की गयी । इस क्रम में पुलिस को महत्तवपूर्ण सुराग हाथ लगे ।

जेल से छूटते ही उसके द्वारा ताबड़तोड़ चोरियो को अंजाम दिया गया

उपरोक्त कार्यवाही के परिणामस्वरूरप दि0 18.01.22 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटनाओ में संलिप्त अभि0 प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा पुत्र स्व0 बची राम नि0 दीना डी क्लास हल्दूचौड़ थाना लालकुआ जनपद नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर कर्तव्य फैक्ट्री टी0पी0नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभि0 प्रमोद पिद्दा एक शातिर नकबजन है । जिसके द्वारा  पूर्व में भी हल्द्वानी मुखानी,काठगोदाम,बनभुलपुरा, लालकुआ आदि थानाक्षेत्रो मे कई नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है । जिसके विरूद्ध अब तक लगभग जनपद नैनीताल में 28 अभियोग  पंजीकृत है ।अभियुक्त प्रमोद पिद्दा 2माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है । जेल से छूटते ही उसके द्वारा ताबड़तोड़ चोरियो को अंजाम दिया गया ।
प्रमोद पिद्दा का अपराध करने का तरीका पूर्व में भी इसी प्रकार रहा है एंव इस बार प्रमोद पिद्दा द्वारा जेल से छूटने के उपरान्त अपना हुलिया भी बदल लिया था ।

अपराधिक इतिहास अभि0प्रमोद पिद्दा के विरूद्ध 28 अभियोग पंजीकृत है:-

1-  FIR NO 29/22 में चोरी गए माल में से कुल 31000 रू0 बरामद हुए है ।
2-  FIR NO 31/22 में चोरी गए माल मे से कुल 6000रू0 व एक मोबाइल फोन व वादी का पर्स बरामद हुआ है । 

पुलिस_टीम:- 

श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 विजय पाल सिंह  – चौकी प्रभारी मण्डी
उ0नि0 मनोज कुमार –चौकी प्रभारीटी0पी0नगर, 
हे0का0 गणेश कुमार, हे0का0 मौ0 आकिल ,
का0 जगदीश भारती, का0 सुरेन्द्र सिंह-हल्द्वानी,
का0 जितेन्द्र कुमार, का0 विरेन्द्र चौहान,  का0 इसरार नवी,  का0 इसरार अहमद ,
का0 वंशीधर जोशी ,का0 भगवान सिंह सैलाल शामिल रहे ।

Exit mobile version