Site icon Khabribox

हल्द्वानी: चंदन हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना देकर किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई जमकर कहासुनी

भीमताल थाना क्षेत्र के गोनियारो गांव के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को हल्द्वानी तिकोनिया स्थित बुधपार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खडे किए। इस दौरान सुबह से ही पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

चंदन हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर हल्द्वानी में प्रदर्शन

एसएसपी से मिलने की जीद को लेकर पुलिस के साथ जमकर कहासुनी हुई

लोगों की एसएसपी से मिलने की जीद को लेकर पुलिस के साथ जमकर कहासुनी हुई।
मालूम हो कि बीते एक जून को गोनियारो गांव से चंदन अपने ससुराल की तरफ पत्नी को लेने में निकला था, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा, 6 जून को उसकी लाश चंदन के ससुराल के पास के ही गांव डूंगरी में मिली, चंदन की हत्या कर बॉडी को तेजाब से जलाया गया था।

सिविल पुलिस में ट्रांसफर किया गया मामला

शुरुआत में राजस्व पुलिस इसकी जांच कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के दबाव के चलते इसे सिविल पुलिस में ट्रांसफर किया गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version