हल्द्वानी: मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत जूनियर एवं माध्यमिक स्तर के लिए आवेदन किए जा रहे हैं।
आगे बढ़ी तिथि
जानकारी के अनुसार इसके लिए तिथि 8 मई तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल थी। वहीं इसकी परीक्षा की तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है।
मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत कक्षा छह के पात्र विद्यार्थियों को एक साल तक 600 रूपये प्रतिमाह, कक्षा सात के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम एक साल तक 700 रूपये प्रतिमाह और कक्षा आठ के पात्र विद्यार्थियों को अधिकतम एक साल तक 800 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड सरकार को इस योजना को शुरू करने का कारण लाभार्थी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।