Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बीना कुंवर ने गोलज्यू मंदिर में लगाई अर्जी, न्याय देवता से लगाई न्याय की गुहार


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सभासद बीना कुंवर ने आज न्याय देवता गोलज्यू के मंदिर हीरानगर में पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में एक अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई।
     
मंदिर में लगाई अर्जी

अर्जी में उन्होंने बताया है उनके पति हुकम सिंह कुंवर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की भूमि के लिए 1982 में छात्र संघ उपाध्यक्ष रहते अपने 122 साथियों के साथ जेल गए थे। मंच की शिलापट में सभी नाम अंकित है। पिछले साल जब मंच में विवाद हुआ था। मेरे पति हुकम सिंह कुंवर ने अहम भूमिका निभाई थी। रिसीवर हटाने में पूरा योगदान दिया। उनको संरक्षक बनाया गया। जब उन्होंने मंच में पारदर्शिता की बात की, आम चुनाव कराने को कहा,तब इनको 6 फरवरी 2024 एक तरफा पद मुक्त का पत्र दिया गया‌। उसके बाद इन्होंने समझौते के नाम पर 12 फरवरी 2024 को मंच पर बुलाया‌। वहां पर अध्यक्ष खड़क सिंह,महामंत्री यू सी जोशी ने एक परिवार विशेष के लोगों व गैर पर्वतीय लोगों को बुलाकर मेरे पति के साथ बत्मीजी के साथ घेर कर मारने की भी योजना बनाई थी, वहा पर मेरे पति को बद दुवाएं दी गई,प्रकाश बोरा, पृथ्वीपाल रावत इनको वहां से निकाल कर लाए।
     
लगाई न्याय की गुहार

मुख्यमंत्री,आयुक्त,जिलाधिकारी,एस एसपी,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी,उपनबंधक ,सभी पर्वतीय समाज के वरिष्ठ लोगों को इसकी जानकारी दी गई। अभी हम चंपावत गोलज्यू के दरबार में गए थे, वहां से संकेत मिले उसी संकेत के अनुसार आज आपके दरबार में अर्जी लगा रही हूं। हमको कोई पद नही चाहिए। मंच को विगत 40 साल से जो अपने कमाने खाने का जरिया बना रहे हैं। हम न्याय देवता सब आप पर छोड़ देते हैं। आप जैसा चाहें वैसा होगा।

Exit mobile version