Site icon Khabribox

हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, हादसे में होमगार्ड की मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी से वापस खनस्यू लौट रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

परिवार में मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार खनस्यू थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम दीपक पनेरू (35) पुत्र त्रिलोचन पनेरू निवासी डालकन्या खनस्यू और मदन चंद्र बहुगुणा (26) पुत्र उर्बादत्त बहुगुणा निवासी करायल खनस्यू बाइक से हल्द्वानी से वापस अपने घर ओखलकांडा को लौट रहे थे। खनस्यू से पहले बसौतिया पुल के पास बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में जा गिरी। इस हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई।

Exit mobile version