Site icon Khabribox

हल्द्वानी: गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से घटना को दिया अंजाम, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक: 15.11.2024 को वादी मनोज रजवार पुत्र देवेन्द्र सिंह रजवार निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग, थाना कालाढूगी, जनपद–नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में आकर लिखित तहरीर दी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के चचेरे भाई पीडित विक्रम रजवार को गोली मारी गयी है और पीड़ित सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा तत्काल मुकदमा मु0अ0सं0 – 115/2024 धारा:- 109 BNSपंजीकृत किया गया और मामले की विवेचना उ0नि0 रमेश पंत के सुपुर्द की गयी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मामले का शीघ्र अनावरण करने तथा घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पीडित(चचेरे भाई) के बयान अंकित किये तथा घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहो से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने सभी संभावित ठिकानों में खोजबीन की गई। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोलीकांड में संलिप्त दोनों आरोपियों प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू पुत्र स्व0 चन्द्र दत्त पाण्डे निवासी जललियागांजा आवलाकोट कोटाबाग थाना कालाढुंगी जनपद नैनीताल व‌ रितेश कुमार उर्फ बबली पुत्र स्व0 सीताराम निवासी हरिपुर कलियाजाला कोटाबाग जनपद नैनीताल को मय एक अदद अवैध कट्टा व एक अदद खोखा राउंड 7.65 MM के देचोरी गाव को जाने वाले पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर लिया साथ ही पूछताछ के दौरान निर्माणाधीन भवन में जुआ खेलना तथा नशे में होने व जुऐ मे हार जाने के कारण घटना को अंजाम देना बताया।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

▪️SO पंकज जोशी।
▪️Si रमेश पंत।
▪️HC 139 मनोज कुमार।
▪️कानि0 793 ललित बिष्ट।
▪️हो०गा० तनुज सती।

Exit mobile version