Site icon Khabribox

Haldwani Violence: हल्द्वानी के बाहरी क्षेत्रों से हटा कर्फ्यू, बनभूलपुरा में रहेगा लागू, देखे नया आदेश

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते गुरूवार को भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बनें हुए है। इसी बीच कर्फ्यू से जुड़ी खबर सामने आई है। 08 फरवरी से लागू कर्फ्यू में संशोधन किया गया है।

ज्यादातर इलाकों से हटाया कर्फ्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनभूलपुरा में हुए हिंसा के बाद अब वहां शांति होने की खबर है। जिसके बाद ज्यादातर इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। माहौल शांत होने पर बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अब भी लागू है। क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कर्फ्यू क्षेत्र की सीमाओं तक सीमित करने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

Exit mobile version