Site icon Khabribox

हल्द्वानी: निबन्ध व ड्राईग प्रतियोगिता का आयोजन कराकर नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया जागरूक, विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रचलित अभियान के क्रम में आज दिनाँक 25/05/2024 को थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी व पुलिस टीम द्वारा  DRUG FREE DEVBHUMI अभियान के दृष्टिगत ललित आर्या महिला इण्टर कालेज व जी0जी0आई0सी0 थाना वनभूलपुरा में छात्राओ को नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत विद्यालय मे निबन्ध व ड्राईग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    
पुलिस का जागरूकता अभियान

प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गयी। बताया कि यदि आपके आसपास कोई भी नशे के गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना थाने के नंबर एवं थानाध्यक्ष के नंबरों पर दे सकते हैं। सभी को मोबाईल नम्बरों से अवगत कराया गया। थाना पुलिस का नशा मुक्ति जागरूकता अभियान जारी है।

Exit mobile version