Site icon Khabribox

हल्द्वानी: एयर टिकट कैंसिल कराने के नाम पर ठगी, उड़ाए 1.39 लाख रूपये

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में नवीन तिवारी निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड ने कहा कि उसने भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के लिए एयर एशिया का टिकट बुक कराया था, गलती से उसमें तिथि गलत पड़ गयी। जिसमें गलत तिथि का टिकट बुक हो गया था। इसके बाद उसने इसे कैंसिल कराने के लिए गूगल से एयर एशिया का कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया। उसमें एक नम्बर मिला, बात करने पर उससे एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया गया। साथ ही बैंक डिटेल आदि भी ले ली गयी। इसी बीच उसके खाते में पैसे आने के बजाय 1.39 लाख रुपये कट गए।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद उन्हे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version