Site icon Khabribox

हल्द्वानी: नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल, जल भराव से दुर्घटनाओं का खतरा- हुकम सिंह कुंवर

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट हुकम सिंह कुंवर ने कहा हल्द्वानी नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल है।

जनता को झेलनी पड़ रही है दिक्कते

उन्होंने कहा कि कोई भी नाला पूरी तरह नही खुलता,नालियों सारी चोक हो गई हैं या फिर बंद कर दी हैं। कुंवर ने कहा गुरु नानक मार्केट से जो नाली निकलती थी उसको चोक कर दिया गया है। वर्कशॉप लाइन ,रोडवेज स्टेशन, के एमओयू स्टेशन, तिकोनिया चौराहा,नवाबी रोड,कालाढूंगी रोड की सभी नालियां बंद पड़ी हैं। कुंवर ने कहा वह स्वयं दो दिन से कार्यालय नही खोल पा रहे है। नाली में पानी इतना भर गया है कि कार्यालय के अंदर भी पानी घुस गया है, जबकि नगर निगम , एसडीएम कोर्ट के नजदीक है। कितनी बार शिकायत कर चुके हैं। कुंवर ने कहा बारिश में हर साल जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

बंद पड़ी नालियों बढ़ा रहीं परेशानियां

कुंवर ने कहा रोड चौड़ीकरण में जितना ध्यान प्रशासन दे रहा है थोड़ा बहुत नालियां खुलवाने में भी लगाता तो नगर के ये हाल नही होते। जगह जगह जल भराव से दुर्घटनाएं भी हो रही है।

Exit mobile version