Site icon Khabribox

हल्द्वानी: उपभोक्ताओं को पानी की शिकायत के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, इस नंबर पर संपर्क कर होगा समाधान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही गर्मी में भी इजाफा होने लगा है। ऐसे में लोगों को पानी की समस्या के लिए पानी की शिकायत दर्ज कराने के लिए जल संस्थान कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

की कंट्रोल रूम की शुरुआत

फोन से समाधान हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अब अधिकारी फोन पर ही पेयजल उपभोक्ताओं की समस्या सुनकर समाधान कराएंगे। इसके लिए जल संस्थान ने एक अप्रैल से तिकोनिया स्थित कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम की शुरुआत कर दी है। पेयजल समस्या पर उपभोक्ता कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-05946-220776 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साथ ही बताया कि यदि उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण नहीं होगा तो वे संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version