Site icon Khabribox

हल्द्वानी: पूर्व सैनिक को दिखाया मनी लांड्रिंग का डर, ठगे 9.20 लाख

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति से लाखों की ठगी हुई है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित पुष्प विहार कॉलोनी निवासी 86 वर्षीय पूर्व सैनिक हरीदत्त लाहुमी के साथ ठगी हुई। पूर्व सैनिक के बेटे दिनेश चंद्र ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनके पिता हरिदत्त भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। चार जून को उनके पिता के पास अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली के आरके पुरम थाने का हेड कांस्टेबल बताया। साथ ही पूर्व सैनिक के खाते में 25 लाख रुपये की मनी लांड्रिंग की बात कहते हुए जांच के लिए कोर्ट आदेश तक की बात कही। जालसाज ने पूर्व सैनिक की फर्जी साइबर शिकायत भी दर्ज कर दी। इसके बाद साइबर सेल का अधिकारी बनकर बात की और ऑनलाइन बैंक खाता एक्सिस करने की जानकारी ली। जब पूर्व सैनिक जानकारी देने से झिझके तो आरोपियों ने गिरफ्तार करने का डर दिखाया। इसके बाद पूर्व सैनिक के एसबीआई बैंक खाते से पहली बार में 5 जून को 4.20 लाख रुपये और इसके बाद 12 जून को पांच लाख रुपये किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इस तहर पूर्व सैनिक को डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने 9 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली।

जांच शुरू

कुमाऊं साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मुखानी पुलिस को जांच ट्रांसफर कर दी गई है। जांच की जा रहीं हैं।

Exit mobile version