Site icon Khabribox

हल्द्वानी: एमबीजीपीजी कॉलेज में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के गर्ल्स कैडेट्स का विदाई समारोह आयोजित

आज दिनांक 05/04/2013 को एम० बी0 जी० पी० जी० कॉलेज हल्द्वानी में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के गर्ल्स कैडेट्स का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. एन. एस. बनकोटी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया ।

राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले नृत्य का मंचन किया गया

24 गर्ल्स कैडेट्स के द्वारा सरस्वती वंदना रामायण कथा का मंचन उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य और राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाला नृत्य का मंचन किया गया। कैडेट्स के द्वारा सरस्वती वंदना, रामायण कथा का मंचन, झोडा ग्रुप डांस, राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले नृत्य का मंचन किया गया।

एनसीसी कैडेट के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का किया उत्साहवर्धन

कार्यक्रम में डॉक्टर बनकोटी ने कहा कि एनसीसी कैडेटों के सर्वांगीण विकास में योगदान करता है साथ ही साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है डॉक्टर बीआर पंत ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

24यूके गर्ल्स बटालियन की उपलब्धियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया

कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर योग्यता पांडे, सार्जेंट मुस्कान मेवाड़ी, सार्जेंट सौमिता तिवारी, कैडेट निवेदिता जोशी, कैडेट पूजा जोशी को प्राचार्य के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मिनाल बोरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 24 गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर ज्योति टम्टा ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया और 24यूके गर्ल्स बटालियन की उपलब्धियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में डॉ. सुरेश टम्टा ,उर्वशी पांडे, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमित सचदेवा ,लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय जोशी, डॉक्टर कृष्णा भारती, डॉक्टर नवल लोहानी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मीना रावत,  वंदना, खुशी, दीपावली मनराल, दिव्या, पूजा कोरंगा, पूजा संवाद,हिमानी रानी, कोमल कनवर, राशि पाठक, रितिका, भावना, अंशिका, विनीता, गीता, कमला, आरती, रंजना, वंदना, पलक, श्वेता, बबीता, ईशा,ज्योति वल्दिया , निशा, ममता कोरंगा, निशा मेहता, प्रियांशी, मानसी, पल्लवी, मनीषा सुयाल आदि ने प्रतिभाग किया ।

Exit mobile version