हल्द्वानी से बेहद दुखद खबर सामने आई है । सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए । जबकि माँ बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बाजपुर में अपने किसी रिश्तेदार के घर आये थे
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम ग्राम दभोरा टांडा थाना आईटीआई काशीपुर निवासी मित्रपाल ( 25 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल बाइक पर अपनी पत्नी सुमन ( 22 वर्ष) व दो जुड़वा बच्चो के साथ बाजपुर में अपने किसी रिश्तेदार के घर आये थे । और देर शाम वह घर को बाइक से लौट रहे थे । तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिसमें पिता पुत्र की मौत हो गयी । जबकि दूसरा बेटा व माँ गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मामले में जुटी पुलिस
वाहन चालक का पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।