Site icon Khabribox

हल्द्वानी: युवक की धमकियों से तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ब्लैक मेलिंग से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवक ने अश्लील वीडियो से युवती का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बार -बार वायरल करने की देता था धमकी

एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि दमुवाढूंगा निवासी एक महिला की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि छह मार्च को उनकी बेटी ने पंखे से लटक कर जान दे दी। आरोप लगाया कि उनकी बेटी को रामपुर निवासी अमर सिंह परेशान किया करता था। आरोपी के पास युवती के फोटो और वीडियो थे, जिन्हें वह बार-बार वायरल करने की धमकी दिया करता था। ब्लैक मेलिंग कर उसने बेटी से एक बाइक फाइनेंस करवा ली, जिसकी किस्त बेटी भर रही थी।

आरोपी की धमकियों के कारण युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा

आए दिन आरोपी की धमकियों के कारण युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version