Site icon Khabribox

हल्द्वानी: ट्रंचिंग ग्राउंड़ पर कचरे के ढेर में लगी आग, गौलापार में पसरा जहरीला धुआं

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गौलापार बाईपास के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े में 2 दिन से आग लगी हुई है।

कूड़े में लगी आग-

जिसके बाद आज सोमवार को भी आग तेज हवाओं के साथ फैल गई। आग से उठ रहा जहरीला धुआं हवाओं में मिक्स होकर चारों तरफ फैल गया। जिससे गौलापार क्षेत्र में धुंध छा गई। नगर निगम टीम पानी के टैंकर लेकर आग बुझाने में लगी हुई है।

उठाने होंगे ठोस कदम-

मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े में पॉलिथीन तेजी से आग पकड़ रही है। हवा जिस दिशा में बह रही है उस दिशा में जहरीला धुआं जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार आग को बुझाने के काम में लगा है। इसको लेकर भविष्य में आग को ना लगे इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं

Exit mobile version