उत्तराखंड में पहाड़ों के साथ नगरीय क्षेत्रों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। वही अब एक बार फिर नैनीताल जिले में चार दिन के अंदर फतेहपुर रेंज के जंगल में तेंदुए ने एक और व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है ।
गुलदार ने अधेड़ को बनाया निवाला-
जानकारी के अनुसार बजूनिया हल्दू निवासी नत्थू लाल रविवार सुबह 11 बजे घर से जंगल की और घास लेने गया था। मगर घर नहीं लौटा। जिसके बाद स्वजनों ने मुखानी पुलिस को सूचना दी। वही परिजनों ने उसकी तलाश की। जिस पर आज सुबह जंगल से नत्थू लाल का शव बरामद हो गया। साई मंदिर से एक किमी जंगल के भीतर लाश मिली है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।