Site icon Khabribox

हल्द्वानी: योग प्रशिक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट, एक क्लिक में पढ़िए

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उच्च शिक्षा विभाग में योग प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती करने वाला है। जिसके लिए आवेदन हुए हैं।

सभी आवेदकों को इंटरव्यू में प्रतिभाग करने का मिलेगा मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। इसके लिए सभी आवेदकों को इंटरव्यू में प्रतिभाग करने और चयन का मौका मिल सकेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसके बाद शासन से मंजूरी मिलने पर सभी आवेदक इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे।

शासन को भेजा है प्रस्ताव

रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के तहत योग प्रशिक्षकों की भर्ती रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। 117 पदों पर 640 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।  जिसमें 117 पदों के सापेक्ष 351 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का मौका मिलना है। ऐसे में सभी आवेदक इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकें, इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है।

Exit mobile version