Site icon Khabribox

हल्द्वानी: इन जगहों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की लत ने पंहुचाया जेल, लाखों के जेवरात व दो बाइक बरामद

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में दिनांक 18.03.2025 को वादी चन्दन सिह गुसाई निवासी बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी ने पुलिस में तहरीर की।

जिसमे उन्होंने बताया कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर 3.5 तोला सोना तथा 2.75 लाख नगदी चोरी की गई है। जिस पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० 88/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, के निर्देशन द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे देखें आदि जानकारी ली। वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त शातिर चोर मनीष कुमार पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को दिनांक 19.03.2025 को जीतपुर नेगी जंगल के अन्दर से मुक्त विश्वविद्यालय को जाने वाले बजरी रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 02 स्कूटी चोरी की गयी है जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपायी है। जिस पर  थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी हुई है जिनके संबंध में थाना मुखानी पर एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त की निशादेही पर थाना मुखानी क्षेत्र से उक्त एफआईआर न0 74/25 व 75/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित 02 स्कूटी 1-एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व 2- नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न০ ME4JF913BMW275993 चोरी की बरामद हुई है। अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त से बरामदगी का सामान

1-एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी पीलीधातु एफआईआर न० 88/2025 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बीएनएस कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल
2- एक्टिवा होण्डा स्कूटी UK04AG-1899 व संबंधित एफआईआर न० 74/25 धारा
303(2)/317(2) बीएनएस चालानी थाना मुखानी
3-नीले रंग की होण्डा एक्टिवा चेचिस न0 ME4JF913BMW275993 एफआईआर न0 – 75/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस- चालानी थाना मुखानी।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

एफआईआर न0 211/2021 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी।
एफआईआर न0 173/22 धारा 380/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
एफआईआर न0 177/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी
एफआईआर न0 178/22 धारा 380/457/411 भादवि – चालानी थाना मुखानी

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

▪️उ0नि0 गौरव जोशी- थाना हल्द्वानी।
▪️उ0नि0 अविनाश मौर्य थाना मुखानी।
▪️उ0नि0 विरेन्द्र चन्द थाना मुखानी।
▪️हे0कानि० दिगम्बर सनवाल थाना हल्द्वानी।
▪️हे0 कानि0 ललित श्रीवास्तव(SOG)
▪️कानि० संतोष बिष्ट(SOG)
▪️कानि० चंदन नेगी(SOG)
▪️कानि० अनिल टम्टा थाना हल्द्वानी
▪️कानि० रविन्द्र खाती थाना मुखानी
▪️कानि० चालक प्रदीप कुमार थाना हल्द्वानी

Exit mobile version