Site icon Khabribox

हल्द्वानी: कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

काठगोदाम थाना क्षेत्र में शराबियों का आतंक मचा हुआ है। बीते बुधवार को शीशमहल संग्रह केन्द्र जल संस्थान के बाहर शराब पी रहा व्यक्ति अपर सहायक अभियंत से भीड़ गया। इसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया, इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार अपर सहायक अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान हल्द्वानी सतीश सिंह बिष्ट बीते सोमावर को कार्यालय काठगोदाम संग्रह केन्द्र जलसंस्थान मे विभागीय कार्य कर रहे थे। इसी बीच बालम सिंह पुत्र थान सिंह निवासी श्रमिक बस्ती शीशमहल कार्यालय के बरामदे में बैठकर शराब पीने लग गया। इसके बाद शराब पीकर शोरगुल करने लग गया। शोरगुल की आवाज सुनकर जब वे मौके पर गए तो उन्होंने उसे समझाकर वहां से जाने को कहा तो वह आग बबूला हो उठा और गाली गलौज करने लग गया। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मरपीट पर उतारू हो गया।

कार्रवाई की गुहार लगाई

इसी बीच अन्य लोगों  के बचाव के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। उन्होंने उक्त व्यक्ति से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में एसओ प्रमोद पाठक ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version