Site icon Khabribox

हल्द्वानी: मजदूर की चमकी किस्मत, Dream 11 ने रातो रात बनाया करोड़पति

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। जिसमें लोग बड़ी संख्या में Dream 11 में टीम बना रहें हैं। साथ इसमें लोग टीम बनाकर करोड़पति बन रहें हैं। अब उत्तराखंड के और युवक की किस्मत चमक गयी है।

ड्रीम 11 में युवक ने जीती एक करोड़ की धनराशि

हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी की। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के पास कालाढूंगी के युवक की रातों रात किस्मत चमक गयी। कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 निवासी हरीश आर्य ने ड्रीम 11 में एक करोड़ की धनराशि जीती है। जिसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। युवक मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह पिछले छह साल से ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था। इस बार उसकी किस्मत चमक गयी और वह रातो रात करोड़पति बन गया।

युवक ने कहा घर के साथ बहन की शादी में खर्च करूंगा जीती धनराशि

जिस पर युवक ने बताया कि वह इस जीती धनराशि से अपने लिए मकान बनाएगा और इसके साथ ही अपनी बहन की शादी भी करेगा।

Exit mobile version