Site icon Khabribox

हल्द्वानी: 170 होटल-रिजार्ट के चलान, 59 को नोटिस, 8 को किया गया सीज

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांऊ के निर्देश पर कुमाऊं भर में पुलिस ने  होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटर के सत्यापन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 8 को सीज किया गया जबकि 170 में अनियमतितताएं मिलने पर पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

1524 में चलाया गया चैकिंग अभियान

बुधवार को प्रेसवार्ता में उपमहानिरीक्षक कुमॉऊ परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि कुमाऊं के सभी होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह व स्पा सेंटरों की चैकिंग के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस आदि की संख्या 2127 है। इनमें से 1524 में चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 170 रिजॉर्ट व गेस्ट हाउसों में अनियमित्ताएं पाई गई। इस पर पुलिस ने सभी का चालान करते हुए 1, 71,500 रूपये का अर्थदंड वसूल किया। साथ ही 59 होटल-रिसोर्ट को नोटिस दिए गए और 8 को सील करने की कार्रवाई की गई।

होटल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउसों में 9744 कर्मचारी कार्यरत पाए गए

डीआईजी भरणे ने बताया कि इन होटल, रिसॉर्ट व गेस्ट हाउसों में 9744 कर्मचारी कार्यरत पाए गए। जिनमें 8685 पुरूष व 1059 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से अब तक 7399 का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें नैनीताल जिले में 4549, अल्मोड़ा 677, बागेश्वर 286, पिथौरागढ़ 443, चम्पावत 258 और ऊधमसिंहनगर में 1186 कर्मियों का सत्यापन किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को लगातार चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ताकि अ‌वैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Exit mobile version