Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बरसाती नाले में बहा युवक, नहीं लगा अब तक सुराग, देखें वीडियो ….

बरसाती नाले में बहा युवक, नहीं लगा सुराग

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है इस बीच हल्द्वानी से झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है । भारी बरसात में ऊफान मारते नालो को पार करना एक युवक को महंगा  पड़ गया और देखते-देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया ।

हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार करते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार करते समय एक युवक नाले में बह गया।बताया जा रहा है कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा अपने दो दोस्तों के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था शाम छह बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगा जहां यह हादसा हो गया। वहीं युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

अब तक नहीं लगा सुराग

सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा । रविवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश के लिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया जहां उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है ।

Exit mobile version