Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बिजली विभाग के खिलाफ धरने में बैठे मंत्री बंशीधर भगत

मानपुर पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को पोल लगाने को लेकर ऊर्जा निगम और स्थानीय लोगों में विवाद और बढ़ गया। जिस पर बिजली अधिकारियों से नाराज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रात करीब साढ़े दस बजे क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठ गए। जिस पर बंशीधर भगत ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद बिजली अधिकारियों ने आनन-फानन से हाथ-पांव जोड़कर मंत्री से माफी मांगी और विद्युत व्यवस्था बहाल की। तब 11.15 बजे कैबिनेट मंत्री मंत्री बंशीधर भगत समेत क्षेत्रवासियों ने धरना समाप्त किया ।

समर्थको के साथ धरने पर बैठे मंत्री-

रामपुर रोड पालम सिटी मानपुर पश्चिम क्षेत्र के पास सड़क किनारे बिजली का खंभा शिफ्ट करने को लेकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित की गई थी। शाम करीब पांच बजे क्षेत्रवासियों का ऊर्जा निगम की टीम से विवाद बढ़ गया। लोगों के विरोध को देखते हुए ऊर्जा निगम की टीम मौके से वापस लौट आई। बिजली बहाल न होने पर भड़के लोगः विभाग से खफा क्षेत्रवासी सड़क पर इकट्ठा होकर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे । वही स्थानीय लोगों के कई घंटे परेशान रहने की खबर मिलने पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत समर्थकों के साथ रात करीब 10.30 पर मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

Exit mobile version