हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों पर अराजकतत्वों ने आग लगा दी।
जांच में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़े कुमाऊं टाइगर ट्रेन के इंजन को भी फूंकने का प्रयास किया था। हालांकि आग इंजन के पास में खड़ी एक कार तक पहुंच गई थी। इसके बाद एक-एक कर पांच वाहन जल गए थे। यह घटना शुक्रवार को हुई।गनीमत रही कि आग को समय रहते बुझा लिया गया। लेकिन इंजन के पास खड़ा पेड़ की लपटों से झुलस गया। रविवार को रेलवे के अधिकारियों व आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरूआती पूछताछ में आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि आगजनी की घटना को अराजक तत्वों से अंजाम दिया है। पूरे मामले की जांच काठगोदाम पुलिस कर रही है।