Site icon Khabribox

हल्द्वानी: बाइक सवार युवक पर गिरा पेड़, मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में इन‌ दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में खराब मौसम और आंधी-तूफान के चलते हर दिन हादसो का भी डर बना हुआ है।

एक युवक की मौत-

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात यहां वार्ड नंबर 5 में रहने वाले सफाईकर्मी प्रेम वाल्मिकी का बेटा धीरज, नीरज और उनका साथी दान सिंह एक विवाह समारोह में गए हुए थे। धीरज ढोल बजाने का काम कर के परिवार चलाने में पिता की मदद करता था। देर रात तीनों युवक समारोह से घर लौट रहे थे कि तभी इनकी बाइक पर अचानक पेड़ गिर गया। हादसे में धीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी नीरज और दान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version