Site icon Khabribox

हल्द्वानी: न्यायालय के इस शासनादेश पर रोक लगाए जाने पर गौला संघर्ष समिति ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। न्यायालय की ओर से शासनादेश पर रोक लगाए जाने के आदेश पर‌ खनन कारोबारियों ने खुशी जताई है। जिस पर गौला संघर्ष समिति ने मिष्ठान वितरण किया।

इस फैसले को‌ बताया सरकार और क्रशर स्वामियों के लिए बड़ा झटका

जिस पर उन्होंने कहा कि सरकार ने राजस्व वसूली के लिए सारे कायदे कानून ताक में रख दिए थे। 65 कुंतल क्षमता वाले वाहनों को 120-130 कुंतल और 90 कुंतल की क्षमता वाले वाहनों के लिए 160-170 कुंतल उपखनिज ले जाने की छूट दे दी गई। कारोबारियों ने इस फैसले को सरकार और क्रशर स्वामियों के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं।

यह लोग रहें शामिल

वहीं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में गौला संघर्ष समिति अध्यक्ष पम्मी सैफी, मनोज मठपाल, इंदर सिंह बिष्ट, अरशद अयूब, पृथ्वी पाठक, रविंद्र जग्गी, उमेश भट्ट, शानू, एम नबी, हरीश चौबे, देवेंद्र सिंह, परवेज खान आदि शामिल रहे।

Exit mobile version