Site icon Khabribox

हल्द्वानी: छोले-भटूरे का ठेला लगाने वाले के पास से बरामद‌ हुई लाखों की स्मैक

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नशा तस्करों द्वारा युवाओं को नशे‌ के दल-दल में धकेला जा रहा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

नशा तस्करों का बढ़ता जाल

लगातार पुलिस नशा तस्करों को‌ गिरफ्तार कर रही है। फिर भी ऐसे लोगों को पुलिस का कोई डर नहीं है। एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुआ है। बताया गया है कि यह व्यक्ति चंडीगढ़ में छोले-भटूरे का ठेला लगाता है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर बेलबाबा मंदिर के पास रामपुर रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार बिहारीपुर आंवला अलीगंज बरेली निवासी वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन की तलाशी तो उसके पास से 522 ग्राम स्मैक बरामद की।‌ जिसकी कीमत 52 लाख के करीब आंकी गई है। जिसे गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version