हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में अब ऑटो, थ्री व्हीलर पर वाहन मालिक का नाम लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा चालकों को खाकी वर्दी पहनने के साथ गले में पहचान पत्र लटकाना भी जरूरी होगा।
यह होगा अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला छात्राओं को भयमुक्त वातावरण दिलाने के लिए लिया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने कुछ दिनों पहले एसओपी भी जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने छात्राओं से वार्ता की। जिसमें उनसे सुझाव लिए थे। जिसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बीते दिनों एसओपी जारी की है।