हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकान से चोरी की फिराक में थे युवक
पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात एसआई गुलाब सिंह कंबोज मंडी बाईपास के पास गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने फुरकान निवासी लाइन नंबर आठ और सलीम निवासी लाइन नंबर 17 वनभूलपुरा से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि वह किसी दुकान से चोरी की फिराक में थे। आरोपियों से चाबियों का गुच्छा, सरिया सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।