Site icon Khabribox

हल्द्वानी : पीएम मोदी ने हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । पीएम की जनसभा रैली में एमबीपीजी मैदान में काफी भीड़ उमड़ी हुई है ।
पीएम मोदी ने कहा कि हल्द्वानी शहर के विकास के लिए हम दो हज़ार रुपये करोड़ की योजनाएं लेकर आ रहे हैं । ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं। पीएम ने आज हल्द्वानी में एम्स का शिलान्यास किया है, जिससे पहाड़ी राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा  ।

कुमाऊँ ने आजादी के लिये बहुत बड़ा योगदान दिया है

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कुमाऊँ ने आजादी के लिये बहुत बड़ा योगदान दिया है । उन्होंने कहा कि आज कुमाऊं आने का सौभाग्य मिला तो कई पुरानी यादें ताज़ा हो गईं हैं और ये इतनी आत्मीयता से आपने जो उत्तराखंडी टोपी मुझे पहनाई गई है, वो उसे पहनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है ।

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी

इस अवसर पर   सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड उन्नति की राह पर अग्रसर है और वह सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी।

Exit mobile version