Site icon Khabribox

हल्द्वानी: पुलिस का एक्शन, आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को कार के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पुलिस ने आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस में दी थी तहरीर

बीते दिनांक – 28.09. 2024 को वादी गौरव नेगी पुत्र उमेश सिंह निवासी वसुन्धरा कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी, जनपद नैनीताल ने तहरीर दी थी। जिसके आधार पर थाना हल्द्वानी पर तहरीर मुकदमा एफआईआर न0- 349/24 धारा 115(2)/109 बी0एन0एस0 बनाम आदित्य नेगी आदि का अभियोग पंजीकृत कराया गया, अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द की गयी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में आईटीआई गैंग के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । जिसके बाद दिनांक – 08.10.2024 को अभियुक्त आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह नेगी निवासी ए 16 जजफार्म थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र – 23 वर्ष को नीलकण्ठ अस्पताल के पास खाली प्लाट से कार स्विफ्ट सं0 UK 04AH- 1066 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा चौकी मण्डी
2- कानि0 प्रकाश बडाल  चौकी भोटिया पडाव

Exit mobile version