Site icon Khabribox

हल्द्वानी: नशे पर पुलिस का एक्शन, एक युवक को स्मैक के साथ पकड़ा, भेजा जेल

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम हेतु कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 21/03/2025 को सायं में चौकी मेडिकल  क्षेत्रान्तर्गत घटनास्थल गाँधी इण्टर कालेज बरेली रोड से 300 मीटर एफटीआई तिराहा रामपुर रोड के पास चैकिंग के दौरान अवैध स्मैक 14.55 ग्राम बरामद की गई है। अभियुक्त आकाश कुमार  पुत्र विरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष  निवासी वार्ड न0 33 चौफला चौराहा दमुवाढूंगा काठगोदाम नैनीताल के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफ०आई०आर० न० 92/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस टीम रहीं शामिल

▪️वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर हल्द्वानी (विवेचक)
▪️उ0नि0 उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता- चौकी प्रभारी मेडिकल
▪️कानि0 अनिल जौहरी – चौकी मेडिकल
▪️कानि0 राजेन्द्र जोशी – एएनटीएफ
▪️कानि0 194 सीपी मनमोहन सिंह – एएनटीएफ

Exit mobile version