Site icon Khabribox

हल्द्वानी: पुलिस का एक्शन, फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, अब तक कुल 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस में दी थी तहरीर

बीते दिनांक 22/10/24 को थाना लालकुआ पर कैलाश चन्द्र पुत्र स्व पूरन चन्द्र निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा एक तहरीर दी गई। जिसमें बताया कि दिनांक 22/10/24 को ग्राम देवरामपुर में आपूर्ति निरीक्षक मोहत कठैत की अध्यक्षता में सस्ते गल्ले की दुकानो के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा बहस की जाने लगी जिन्हे वादी मुकदमा द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये जिसके बाद वादी अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड पहुचा तथा दुकान के बाहर खडा तभी पीछे से 03 कारो मे मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया तथा उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा  करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी की गयी किसी तहर मैने भागकर बचकर अपनी जान बचायी है । दाखिला तहरीर के आधार पर थानाहाजा पर मु0अ0सं0 199/24 धारा191(2)(3)/109/352/351(3) BNS बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत किया गया । जिसके विवेचना चौकी प्रभारी उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी ।

दो लोगों की भी हुई गिरफ्तार

अभी तक मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 29/10/2024 को अभियुक्तगण सूरज भट्ट व मोहित जोशी को गिरफ्तार किया गया। जो घटना करने के बाद फरार चल रहे थे। अथक प्रयास के उपरांत खुर्पिया फार्म बेरीपडाव  के पास से  गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तारी पुलिस टीम रहीं शामिल

1- डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
2- उ0नि0 गौरव जोशी  कोतवाली लालकुआँ
3- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी ,कोतवाली लालकुआँ 
4- कानि0 अनील शर्मा कोतवाली लालकुआ

Exit mobile version