काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने युवकों के पास से व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद कर उसके सुपुर्द कर दिया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अमजद अली पुत्र आशक अली निवासी बहेड़ो वाला तिकोनिया बस स्टैंड पर सैलून चलाता है। शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका फोन छीन लिया और काशीपुर की ओर भाग निकले। अमजद ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सूर्या चौकी पर पुलिसकर्मियों ने युवकों को घेरकर दबोच लिया।