Site icon Khabribox

हल्द्वानी: नशे पर पुलिस का वार, अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को धर दबोचा

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस का नशे‌ के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा दिनांक 20.12.24 को पुलिस टीम के साथ टांडा जंगल लालकुआं से अभियुक्त गोपी मलिक पुत्र रंजीत मलिक निवासी विकास कॉलोनी लालकुआं को 58 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

▪️ कांस्टेबल तरुण मेहता
▪️कांस्टेबल आनंदपुरी
▪️कानि0 दिलीप कुमार

रामनगर पुलिस की कार्यवाही

इसके अलावा कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 20.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान अभि0 सूरज उप्रेती पुत्र रमेश चन्द्र उप्रेती निवासी करनपुर बडुवा छोई रामनगर नैनीताल को कुल 42 कच्ची  शराब पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में कोतवाली रामनगर में एफ0आई0आर0 नं0 380/24 धारा- 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तारी टीम रहीं शामिल

▪️का0 विपिन शर्मा
▪️ का0 संजय सिंह
▪️रि0का0 रोहित

Exit mobile version