Site icon Khabribox

हल्द्वानी: पुलिस टीम ने नगर और मंडी क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, 45 मजदूरों का किया सत्यापन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है।

पुलिस ने किया जागरूक

इसी क्रम में हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में आज सुबह सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें 45 मजदूरों का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान पुलिस ने सभी मजदूरों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने मजदूरों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास नशे की गतिविधियों पर ध्यान दें और यदि कोई ऐसी गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को सत्यापन के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपने साथियों का भी सत्यापन कराने हेतु बताया गया।

सत्यापन पुलिस टीम रहीं शामिल

– SSI कोतवाली SI महेन्द्र प्रसाद 
– SI परवीन सिंह 
– SI भुवन राणा 
– कांस्टेबल अनिल टम्टा 
– का0 कृष्णा 
– हे0 का0 उर्बादत्त

Exit mobile version