हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गौलापार से वापस घर को लौट रहे एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई।
सड़क हादसे में युवक की मौत-
पुलिस के अनुसार किशनपुर गौलापार निवासी दीपक महतोलिया (29) पुत्र गोपाल दत्त महतोलिया खेड़ा स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात दीपक होटल से वापस घर लौट रहा था। स्कूटी सवार दीपक अभी प्रतापपुर के पास ही पहुंचा था कि एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। कुछ राहगीरों ने दीपक को सड़क पर पड़ा देखा तो सूचना परिजनों तक पहुंचाई। मौके पर पहुंचा दीपक का छोटा भाई नरेश उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई।