हल्द्वानी: नवरात्र की नवमी के दिन एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने दरांती से तब तक वार किया जब तक मां की गर्दन धड़ से अलग नहीं हो गई। बीच-बचाव में आए लोगों पर भी आरोपी ने हमला किया। अब आरोपी को कोर्ट ने मां की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा साथ ही जानलेवा हमला करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह है पूरा मामला
मामला 7 अक्टूबर 2019 का है। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के गौलापार उदयपुर निवासी डिगर सिंह ने अपनी मां जौमती देवी(60) की दराती से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने एक के बाद एक वार कर अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, स्वजनों व ग्रामीणों ने जब उसे कब्जे में लेने की कोशिश तो वह उसने उन पर भी हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लिया।
फांसी की सजा सुनाई गई
दो साल तक चले केस के बाद अब एडीजे कोर्ट नैनीताल में मां की हत्या करने के जुर्म में आरोपी बेटे को फांसी की सजा सुनाई गई। साथ ही जानलेवा हमला करने के जुर्म में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनवाई गई है।