Site icon Khabribox

हल्द्वानी: मुज्जफरनगर रामपुर तिराहा के दोषियों को दोषी ठहराए जाने का राज्य आंदोलनकारियों ने किया स्वागत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। मुज्जफरनगर रामपुर तिराहा के दोषियों को जिला और सत्र न्यायालय द्वारा पुलिस कांस्टेबल मिलाप सिंह और विरेंद्र सिंह को दोषी ठहराए जाने का राज्य आंदोलनकारियों ने स्वागत किया है।

कहीं यह बात

जिस पर राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने रामपुर तिराहा मुज्जफरनगर में 2 अक्टूबर 1994 को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर बर्बरता पूर्व गोली चलाने राज्य आंदोलनकारी मात्र शक्ति पर बलात्कार जैसे जघन्य कांड के लिए सत्र एवं जिला न्यायाधीश की अदालत द्वारा पुलिस कांस्टेबल मिलाप सिंह और विरेंद्र सिंह को दोषी ठहराए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। कुंवर ने कहा कि देर से सही पर एक अच्छा निर्णय है। उन्होंने कहा इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की आत्मा को शांति मिलेगी।

किया स्वागत

जिसमें निर्णय का स्वागत करने वालों में राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, जगमोहन चिलवाल, केदार पलड़िया,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, पृथ्वी पाल रावत,तारादत्त पाण्डे,कमल जोशी, डी एस बिष्ट, भुवन तिवारी,अनिता बर्गली, बृजमोहन सिजवाली, दीपक रौतेला,आदि कई राज्य आंदोलनकारी शामिल रहें।

Exit mobile version