March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: कथाकार, पत्रकार स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती की नवम स्मृति समारोह की तैयारियां शुरू, एसएसजे विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ ललित चन्द्र जोशी समेत विशिष्ट व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

हल्द्वानी : कथाकार, पत्रकार स्व. आनन्द बल्लभ उप्रेती स्मृति नवम स्मृति समारोह की तैयारियां  आरम्भ हो चुकी हैं। आयोजन को लेकर आहूत बैठक में आयोजन सचिव डॉ. पंकज उप्रेती ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को होने वाले इस आयोजन में सीमांत संस्कृति के संरक्षक घनश्याम सिंह ग्वाल,  नारायण सिंह दुग्ताल वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल, पी जी० कालेज रामनगर के प्रोफेसर डॉ गिरीश चन्द्र पन्त, पत्रकार गोविन्द सनवाल, दिनेश पाण्डे, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के डॉ ललित चन्द्र जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

अकादमिक  गोष्टी व सम्मान समारोह के अलावा परम्परागत होली का आयोजन होगा

संकल्प बैंकेट हाल में आयोजित हिमालय संगीत शोध समिति की बैठक मे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी पर चर्चा के लिये जुटे बुद्धजीवियों ने तय किया कि 22 फरवरी को अकादमिक  गोष्टी व सम्मान समारोह के अलावा परम्परागत होली का आयोजन होगा। इसमें हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकारों के अलावा सीमांत घाटियों से भी कलाकार आने वाले हैं। पिघलता हिमालय के संस्थापक स्व आनन्द बल्लभ उप्रेती  व दानवीर जसुली शौक्याणी पर आधार व्याख्यान प्रो० गिरीश चन्द्र पन्त का होगा। हेमवती नन्दन बहुगुणा  वि०वि० में भौतिक के पूर्व विभागध्यक्ष  जीसी जोशी की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। प्रो. पी०सी० बाराकोटी, श्री निवास मिश्र, प्रो० वी० एस.  बिष्ट सहित, तमाम लोग इसमें उपस्थित होंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में हिमालय संगीत शोध समिति के अध्यक्ष धीरज उप्रेती, फली सिंह डताल, प्रोफेसर सन्तोष मिश्रा, डॉ० भुवन तिवारी उपस्थित थे।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ ललित जोशी इतिहास पुरातत्व जैसे विषयों पर  कर रहे शोध

ज्ञातव्य है कि एसएसजे के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रभारी डॉ ललित जोशी  पैदल घुमक्कड़ी कर इतिहास,पुरातत्त्व, समाज,संस्कृति पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने पत्थरकोट ग्राम में आदिमानवों द्वारा उकेरे गए शैल चित्रों (Rock Paintings) की खोज भी की है। कप मार्क्स को लेकर भी कार्य कर रहे हैं। साथ ही जशूली देवी शौकयानी जी की ऐतिहासिक धर्मशालाओं को प्रकाश में लाने के लिए भी कार्य किया है। वह इन विषयों को पत्रकारिता के माध्यम से समाज के समक्ष ला रहे हैं।