Site icon Khabribox

हल्द्वानी : नहीं रुक रहा बाइक चोरी का सिलसिला, दो बाइक और एक साइकिल चोरी

हल्द्वानी में चोरों के दिन प्रतिदिन हौंसले बुलंद होते चले जा रहे हैं । शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने कोतवाली क्षेत्र से दो बाइकें और एक साइकिल चुरा ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार जैनुल आवेदीन हाल राजपुरा टनकपुर रोड हल्द्वानी और मूल रामपुर उत्तर प्रदेश बीते बुधवार को घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। इसके अलावा इसी क्षेत्र में कमल जोशी निवासी टनकपुर रोड़ वार्ड नम्बर 14 हल्द्वानी की घर के बाहर से साइकिल चोरी कर ली। तीसरी घटना 19 मई की है ग्राम परबड़ा सुन्दरखाल धारी निवासी मनोज सिंह की हल्द्वानी एसटीएच के पास से बाइक चोरी हो गई थी। तीनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जांच में जुटी पुलिस

एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version