Site icon Khabribox

हल्द्वानी: तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिता: नैनीताल बेहतर प्रदर्शन कर बना ओवरऑल चैंपियन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में टैग रग्बी एसोसिएशन इंडिया के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 टीमों के 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नैनीताल जनपद सभी वर्गों में बेहतर प्रदर्शन कर बना ओवरऑल चैंपियन

मिली जानकारी के अनुसार यह राज्य प्रतियोगिता 27 से 29 मई तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में आयोजित हुई। जो तीन दिन तक चली। तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर बालक वर्ग में नैनीताल एवं सीनियर बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने बाजी मारी। जबकि जूनियर बालक में हरिद्वार, बालिका जूनियर में अल्मोड़ा, बालक सब जूनियर में देहरादून और बालिका सब जूनियर में नैनीताल विजेता रहा। सीनियर वर्ग की ओपन मिक्स की ट्रॉफी नैनीताल ने जीती।

Exit mobile version