Site icon Khabribox

हल्द्वानी दुखद: ट्रेन में चोर से मुकाबला करते समय गिरा छात्र, लगी गंभीर चोट, एसटीएच में तोड़ा दम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में किच्छा से बहेड़ी जा रही ट्रेन में एक युवक से चोर‌ ने मोबाइल छीन लिया। जिस पर युवक ने उससे मुकाबला किया तो युवक ट्रेन से नीचे गिर गया।

युवक की मौत

जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम भूपतपुरा, थाना देवरनिया, जिला बरेली निवासी 25 वर्षीय दिलीप कुमार रुद्रपुर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहता था और यहां कपड़ों के शोरूम में सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। साथ ही रुद्रपुर कालेज से स्नातक भी कर रहा था। जानकारी के अनुसार बताया कि वह शुक्रवार को सुबह आठ बजे किच्छा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। तभी चोर ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस पर युवक मुकाबला करने लगा और चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को एसटीएच भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version