यहां सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जब उसके साथी ने फंदे पर लटका शव देखा तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनोंं को सौंप दिया ।
अपनी नौकरी से नाखुश थे सचिन
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ केंद्र काठगोदाम में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त मूलरूप से हरियाणा की झरझर तहसील स्थित थाना सलहाबाज के गांव बिथला और पोस्ट ढकिया निवासी सचिन (26) अपनी नौकरी से नाखुश थे । जिसके चलते माता पिता भी उसे समझाने के लिए 22 जुलाई को आए हल्द्वानी आए थे । और कहा था कि दूसरी नौकरी मिलने तक इसी नौकरी में बने रहे । शनिवार सुबह बेटे से मिलने के बाद परिजन सीआरपीएफ केंद्र से चले गए थे। रास्ते में ही बेटे की मौत की सूचना मिलने पर वे वापस लौट आए। तीन माह पहले ही सचिन की शादी हुई थी। मौत को गले लगाने से पहले पत्नी से भी फोन पर बात की थी।
फंदे पर लटका देखा तो हैरान रह गए साथी
जानकारी के मुताबिक़ शनिवार दोपहर बैरक में सचिन और उनके साथी मौजूद थे।सचिन के साथी खाना खाने गये थे। उसी दौरान सचिन ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । खाना खाकर लौटे सचिन के साथियों ने सचिन को फंदे पर लटका देखा तो हैरान रह गए और आनन-फानन उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बैरक में पहुंचे उच्चाधिकारियों की सूचना पर काठगोदाम पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शुरूवाती जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।